पैर पड़ने का मतलब दंडवत करना
चाहे पैरों में गिरकर प्रणाम करना या झुककर पैरों को छू कर प्रणाम करना
ये प्रथा कुछ उच्च वर्ग के लोगों ने शुरू कि क्योंकि वो खुद को देवता मानते हैं
पैर पर दंडवत करवाने का मतलब परमेश्वर की महिमा को स्वयं ले लेना
💥💥💥💥💥💥💥💥💥
जब शैतान ने यीशु की परीक्षा ली तब देखिये क्या हुआ
यीशु ने तो शैतान को वचन से निरुत्तर कर दिया लेकिन कहीं आप तो नही फंस रहे है ?
शैतान भी यीशु मसीह से बोल रहा था कि मुझे गिरकर प्रणाम कर यानि दंडवत कर
फिर शैतान उसे एक बहुत ऊंचे पहाड़ पर ले गया और सारे जगत के राज्य और उसका विभव दिखाकर
“उस से कहा, कि यदि तू गिरकर मुझे प्रणाम करे, तो मैं यह सब कुछ तुझे दे दूंगा।”
“तब यीशु ने उस से कहा; हे शैतान दूर हो जा, क्योंकि लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर, और केवल उसी की उपासना कर।”Matthew 4:8-10
देखिये इस समय बहुत से सेवक लोगों के जब कलीसिया के लोग या अन्यजाति लोग जो कलीसिया में आते हैं पाँव पड़ते हैं (दंडवत करते है) तब सेवक लोग बड़ी शान से ऐसा करवाते हैं उन्हें मना नही करते। वे परमेश्वर की महिमा को स्वयं ले लेते हैं।
यीशु ने कहा — “…..क्योंकि लिखा है, कि तू प्रभु अपने परमेश्वर को प्रणाम कर, और केवल उसी की उपासना कर।”Matthew 4:10
ध्यान रहे अनुग्रह का समय है जब तक जीवित हैं तब तक अवसर है लेकिन अंत में वचन न्याय करेगा और जब न्याय हो तो आप दोषी न ठहर जाएँ
मैंने एक टी.बी. जोशुआ जी का वीडियो देखा था जिसमे एक महिला के बारे में जब उन्होंने भविष्यवाणी की तब वो महिला टी. बी. जोशुआ के सामने आयी और अचानक उनके पैरों पर गिर कर जैसे ही दंडवत किया वैसे ही तुरंत जोशुआ घुटनो में आ कर चलने लगे और परमेश्वर के सामने घुटनो के बल चलते हुए हांथो को स्वर्ग की और उठा कर हांथो को हिला हिला कर गिड़गिड़ा रहे थे यीशु ये आपके लिए है मेरे लिए नही , यीशु ये आपके लिए है मेरे लिए नही लगतार बोलते जा रहे थे This is for you Jesus , This is for you Jesus
महान सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सम्मान को एक दास ने नही लिया और बहुत बड़ी भीड़ के सामने खुद घुटनो के बल आ कर परमेश्वर को सम्मान
मुझे इस दृश्य ने हिला दिया मेरे साथ जो हुआ मैं बयां नही कर सकता मुझे बहुत बड़ी सीख मिली
देखिये पतरस ने भी क्या किया
“जब पतरस भीतर आ रहा था, तो कुरनेलियुस ने उस से भेंट की, और पांवों पड़के प्रणाम किया।”
“परन्तु पतरस ने उसे उठाकर कहा, खड़ा हो, मैं भी तो मनुष्य हूं।”Acts 10:26-27
पतरस ने कुरनेलियुस को उठा कर कहा ?
💫 मैं भी तो मनुष्य हूँ 💫
यानि मनुष्य इस लायक नही की उसे दंडवत किया जाए
प्रभु यीशु आपको बहुत बहुत आशीष देवे आमीन
प्रभु यीशु मसीह में आपका सेवक
Apostle Rakesh Lal / Mob. 9981098303
