💥 कैसे पहचानें ? 💥
प्रेरित, भविष्यद्वक्ता, प्रचारक, पास्टर, शिक्षक को
यीशु मसीह में पांचों प्रकार की सेवकाई थी यानी प्रेरित,भविष्यवक्ता,प्रचारक, पास्टर और शिक्षक थे जैसा यीशु ने किया वैसा आपका अगुवा कर रहा है कि नहीं ?
आत्मिक सेवक और शारीरिक सेवक जो अपना ही पेट भरने वाले रखवाले हैं
यदि किसी की भी सेवकाई में चर्च हो या क्रुसेड या सभा हो उसमे लोग यदि चंगाई छुटकारा के साथ एक भी आत्माएं न बचाई जाएं लोग पवित्र आत्मा से न भरें यानी उद्धार न पाएं तो उस प्रेरित, भविष्यद्वक्ता, प्रचारक, पास्टर, आराधक (सिंगर) की सेवकाई व्यर्थ है
💥 जांचिए और सम्भल जाईये 💥
एक सच्चा और अच्छा ईमानदार चरवाहा यानी प्रेरित, प्रचारक, पास्टर, आराधक तीव्र अभिलाषा रखता है कि लोग उद्धार पाएं रोमियो 10:1
- कलीसिया का एक एक बच्चे से बूढ़ा तक पवित्र आत्मा से भर जाए यानी (छुटकारे के दिन की छाप लग जाये )जब लोग उद्धार पा जाएं यानी पवित्र आत्मा से भर जाएं तब उनको
- प्रार्थना कैसे करना है ? बाइबल कैसे पढ़ना है ? सिखाएगा
क्योंकि अगुवे लोगों से बहुत बोलते हैं प्रार्थना करो – प्रार्थना करो बाइबल पढो लेकिन बताते नही कैसे प्रार्थना करें ? कैसे बाइबल पढ़ें ?
- वरदान कैसे प्राप्त करें ? बताता है।
- पवित्र आत्मा के 9 फल कैसे आएंगे ? बताता है।
- परमेश्वर की उपस्थिति में कैसे जाएं ? बताता है।
- परमेश्वर की उपस्थिति हम में कैसे आएगी ? बताता है।
- पवित्र आत्मा से कैसे सम्बन्ध बनाये ? बताता है।
- पवित्र आत्मा से कैसे बात करते हैं ? और पवित्र आत्मा हम से कैसे बात करते हैं ? बताता है।
- कलीसिया के अंदर प्रेरित, भविष्यद्वक्ता, प्रचारक, पास्टर, शिक्षक को तैयार करेगा।
- तब कलीसिया के अंदर 5 प्रकार की सेवकाई पाई जाएगी।
- कलीसिया के अंदर वरदान प्राप्त और और पांच प्रकार के सेवको को अभ्यास करा कर उन्हें परिपक्व बनाएगा। वरदानों को चमकवायेगा। और उनको उनकी बुलाहट के अनुसार खड़ा करेगा
- कलीसिया को प्रज्वलित कलीसिया लौ लगा कर प्रार्थना करने वाली बनाएगा
- उद्धार पाए हुओं को सीधे यीशु से जोड़ेगा क्योंकि पवित्र आत्मा स्वर्ग ले कर जाएगा रोमियो 8:11
- वचन का प्रकाशन कैसे मिलेगा बताता है ।
- दान – दसवांश, चंदा, रुपया चर्च को देने के लिए या अपने लिए कभी भी दबाव नही बनाएगा क्योंकि नए नियम में कहीं पर भी दसवांश देने के लिए यीशु ने नही कहा
- यीशु ने या चेलों ने कहीं पर भी दसवांश या दान नही मांगा
- सच्चा सेवक रुपये पैसे की लालच से आपके घर नही आएगा न ही वह अपनी तंगी मुसीबत का रोना रोयेगा
- यदि सेवक आपके घर प्रार्थना करने वचन सुनाने लगातार आता है आप उसे दान देते देते बन्द भी कर दे तो भी वह आपके घर आना और वचन सुनाना प्रार्थना करना बंद नही करेगा निस्वार्थ सेवा करेगा
- न ही वो कभी ये बोलेगा की यदि आप दान और दसवांश नही दोगे तो श्राप आएगा क्योंकि ऐसा बाइबल के नए नियम में कहीं भी नही लिखा है।
- प्रेरित और पास्टर कलीसिया के सभी सदस्यों के लिए रात दिन आंसू बहा बहा कर प्रार्थना करता रहेगा क्योंकि जो भेड़ें यीशु ने उसको दी हैं कोई भी नष्ट न होने पाए क्योंकि चरवाहे से प्रभु एक एक भेड़ का लेखा लेगा
यदि प्रेरित, भविष्यद्वक्ता, प्रचारक, पास्टर, में ये 20 बातें नही है तो समझ जाईये आपकी आत्मा नष्ट हो जाएगी
क्योंकि कोई चर्च, प्रेरित, भविष्यद्वक्ता, प्रचारक, पास्टर, आराधक आपको स्वर्ग ले कर नही जाएगा यीशु का आत्मा पवित्र आत्मा आपको स्वर्ग ले कर जाएगा इसलिए जहाँ जाना है उससे सम्बन्ध और जो ले कर जाएगा उससे मजबूत और प्रगाढ़ सम्बन्ध बनाना अति आवश्यक है और ये काम अगुवों का है कि आपको एक लाइनमैन की तरह मेन लाइन से जोड़े ताकि आप जलने लगें और जगत की ज्योति बन जाएं
यदि आप ऊपर बताई बातें सीखना चाहते हैं तो मेरे यू ट्यूब लिंक में आएं और शिक्षा पाएं और सीधे यीशु से जुड़ जाएं
प्रभु यीशु मसीह में आपका सेवक
अपोस्टल राकेश लाल / व्हाट्सअप,मोबाइल न. 9981098303
