”
यह फिल्म 4 राज्यों के परिवर्तन के बारे में है कैसे प्रार्थना के द्वारा 4 राज्य में रिवाइवल आया बियर बार – शराब दूकाने बंद हो गयी, ड्रग्स के व्यापर बंद हुए, स्मगलरों ने आत्म समर्पण कर दिया कुछ ने यीशु को ग्रहण कर लिया, वेश्यालय बंद हो गये, डांस बार बंद हो गये अद्भुत परिवर्तन आया आप भी ऐसा परिवर्तन ला सकते हैं वर्तमान समय में ऐसे ही सब मसीहियों को एकत्र हो जाना चाहिए और ऐसे ही प्रार्थना करना चाहिए ज्यादा से ज्यादा इस विडिओ को शेयर करें
