मसीह मुझ में

“मसीह मुझ में है।”

यह संचालन शक्ति का सूत्र उद्धार में सुरक्षा,

सेवा में मान्यता तथा पूर्ण विजय की प्रेरणा प्रदान करते हैं।

मसीह मुझ में है “इस कुंजी में ही बड़ी विजय है।

इस सच्चाई को जाने बिना जय पाना कठिन है।

जय मसीह के व्यक्तित्व में है जो प्रभु मसीह द्वारा मुझ दान स्वरुप प्रदान किया जाता है, इसलिए मेरा अपना प्रयत्न व्यर्थ ठहरा।

क्योंकि जो कोई परमेश्वर से उत्पन्न हुआ है वह संसार पर जय प्राप्त करता है और वह विजय जिससे संसार पर जय प्राप्त होती है वह हमारा विश्वास है।” (1 यूहन्ना 5:4)

विजय कुछ वस्तुओं को जीतने में नही परंतु किसी को मैंने अपने में स्वीकार किया।

यह व्यक्ति प्रभु यीशु है और वही सभी परीक्षाओं में हमें विजय प्रदान करता है। प्रभु यीशु का जीवन में प्रवेश पाते ही सारी पुरानी बातें चली जाती हैं। वह सब कुछ शुद्ध तथा ठीक कर देता है। वह मेरे जीवन को जैसा होना चाहिए था और नही हो सका, वैसा ही बना देता है।

प्रभु यीशु ही जीवन की ज्योति है, जीवन की रोटी है और जीवन का जल है। उसी की प्रत्येक व्यक्ति को जरूरत है और यही प्रभु मुझ में प्रवेश कर अपना काम पूरा करता है। तभी आप परमेश्वर के प्रेम अपने लिए पूरी तरह समझने लगते हैं।

अब चिंता तथा शिकायत नहीं रह जाती वरन जीवन में प्रसन्नता और संतुष्टी आ जाती है। मेरे जीवन में भी महिमा की आशा प्रभु यीशु बन गया।

♀👉👉 “दूसरे कोई भी प्रभु यीशु के समान मेरे जीवन में न हो सकते हैं और न स्थान ले सकते हैं।” 👈👈♀

सबसे महत्व पूर्ण बात मैं प्रभु यीशु में हूँ जो अपनी पूरी पूर्णता में रहता है। अब मुझमे हो कर प्रभु यीशु अपने को संसार में प्रगट करता है। इन्ही कारणों से मसीहियत मेरे लिए दिन प्रतिदिन रुचिकर बनती जाती है।

हमे नित्य आत्मिक व्यायाम भी करते रहना है। नित्य प्रात: काल उठकर हमे कहना है कि यह मेरी देह नही वरन प्रभु यीशु की है। इसे प्रतिक्षण उसके लिए उपयुक्त रीती से उपयोगी होनी है। उसी के निर्देशन पर चलनी है। पाप और स्वार्थ यानि शरीर (शरीर के काम)का मुझ पर कोई अधिकार नही है। मैं केवल कार्यकर्ता के समान हूँ जो आज्ञपालन करता है।

मैं पूर्णरूप से मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूँ और अब मैं जीवित न रहा वरन मसीह मुझ में जीवित रहता है। अब मेरे जीवन में आने वाली समस्त उलझने, समस्याएं तथा परीक्षाएं सब मसीह की हैं जो स्वयं अपनी शक्ति के प्रभाव से उन्हें दूर करेगा और विजय पथ पर बढ़ाएगा। आमीन

प्रभु यीशु मसीह में आपका सेवक

Apostle Rakesh Lal / 9981098303

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these