बाईबल मे लिखा है कि “सेनाओं का यहोवा” परमेश्वर प्रभु “यीशू मसीह”
हमारी चट्टान है,
हमारा गढ़ है ,
हमारा शरण स्थान है,
हमारा छुपने का स्थान है,
हमारी ढाल है
तो कैसे हम चट्टाप पर चढ़ेगें कि हम सुरक्षित रहें कोई भी परेशानी मुसीबत
जो बाढ़ के समान होती है हम तक न पहुचें ??
कैसे हम गढ़ के अन्दर घुस जाये कि पूरी तरह से परमेश्वर के घेरे में रहें ??
कैसे हम उसकी शरण मे जायें कि परमेश्वर हमें ग्रहण कर ले ??
कैसे हम विपत्ति आते देख कर या विपत्ति के समय उस छुपने के स्थान मे छुप सकते हैं ??
कैसे हम जब शत्रु हमारे उपर आक्रमण करे तो परमेश्वर जो हमारी ढ़ाल है
उसको सामने आड़ा कर अपना बचाव करें “
बहुत सरल तरीका है
अपने मन को संसारिक बातों, अभिलाशओ, बुरे कामों से , बुरे व्यर्थ विचारों से
व्यर्थ चिन्ताओं से हटा कर यीशू मसीह से लगाना पड़ेगा
आपको एक द्रढ़ संकल्प लेना पड़ेगा कि आज से ये सब काम नही करुंगां।
============ प्रति दिन का नियम बना लें
.
आप सुबह उठें और बिस्तर पर ही प्रार्थना करे अपने हर अंगों दिल ,दिमाग,जुबान आंख , कान हाथों
को यीशू के लहू से धोकर शुद्ध करे और यीशू के लहू में सुरक्षित करें
==========
.
नहाते समय, चलते हूऐ, गाड़ी चलाते समय ,दिन भर काम करते समय,
खाना खाते समय, बिस्तर में लेटे हुऐ हर समय जब आप का मन फ्री हो मुह से भी बालते रहना है। जब आप अकेले हों आस पास कोई न हो तो जोर से बोंलें
मुह से बोल कर या मन में हम प्रभू यीशू आपका धन्यवाद, प्रभू यीशू आपकी स्तुती बड़ाई प्रशंसा होवे,
हालेलुय्या, यीशू के लहू की जयजयकार लगतार कहते रहें
यदि मन में कोई गलत विचार या उपर बतायी गयी बातें आती हैं तो यीशू के लहू की सामर्थ
से डांट कर भगा दे
जब तक ऐसा करते रहेगे तब आप
चट्टाप पर चढ़े रहेंगें कोई बाढ़ आपको नही डुबा पायेगी ,
गढ़ के अन्दर घुस जायेंगें पवित्र आत्मा की सामर्थ आपको घेरे रहेगी आप खुद महसूस करेंगें,
यीशू की शरण मे हमेशा रहेंगे और
परमेश्वर पवित्र आत्मा हमारी ढ़ाल बन जायेगा।
प्रभु यीशु मसीह में आपका सेवक
Apostle Rakesh Lal / 9981098303
