मृत्युंजय का मतलब ?

मृत्युंजय का मतलब जानते हैं?

जिसने मृत्यु पर जय पाई

दुनिया में सिर्फ एक व्यक्ति मर कर जिन्दा हुआ उसका नाम “यीशु” है और आज भी “यीशु मसीह” जिन्दा है और उसका नाम इमानुएल है यानि वो आपके साथ में है

उद्धार (मोक्ष) यानि अनंत जीवन देने और लाइलाज बीमारियों चंगा करने के लिए और समस्याओं से परेशानियों से कोर्ट कचहरी से लड़ाई झगड़े से नशे व्यसनों से छुटकारा देने के लिए

आप कोई भी क्यों न हो आप कैसी भी स्थिति में क्यों न हो आप कितनी भी मुसीबत में क्यों न हो

जीवित यीशु आपके बगल में है आपको छुड़ाने के लिए एक बार आजमा कर देख लो यीशु सच्चा है

जो काम यीशु करता है यानि चंगाई करना चाहे कैसी भी बीमारी क्यों न हो मृत्यु शैया में पड़े हो यीशु जीवन देता है वो भी मुफ्त (फ्री) में ऐसा दुनिया में कोई नही करता इस लिए वो परमेश्वर है क्योंकि बिगड़े हुए इंजन को वही ठीक कर सकता जिसने बनाया है

जब कोई बीमार होता वो कभी अपने इष्टों के पास नही जाता क्यों ?

सीधे डॉक्टर के पास भागता है

डॉक्टर भी अंत में हांथ खड़े कर के बोल देता है भैया अब आप इन्हें घर ले जाओ अब ईश्वर ही कुछ कर सकता है

अब वो किसके पास जाये

भैया आप उम्मीद मत हारिये आशा मत खोइये

आपके पास एक ऑप्शन है “यीशु मसीह” के पास आ जाओ और चख कर (टेस्ट कर) देख लो

दुनिया ने शांति का राजकुमार सिर्फ यीशु मसीह ही है जो आपको असीम शांति और आनंद देने के लिए तैयार है

किसी का धर्म किसी को न ही बचा पाया है न ही बचा सकता है लोग धर्म को बचाने के चक्कर में लड़े – मरे जा रहे हैं

सिर्फ ईश्वर ही आपको बचा सकता है

अपोस्टल राकेश लाल / 9981098303

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these