विश्वासियों के जीवन में ठोकर कैसे आती है ?

पवित्र आत्मा का बपतिस्मा पाए लोगों के जीवन मे ठोकर और ठंडा पन कैसे आता है सावधान रहें

जब कोई व्यक्ति पवित्र आत्मा का बपतिस्मा प्राप्त करता उसके अंदर रुई के जैसे हल्का पन और आनंद और शांति और परमेश्वर के प्रति प्रेम डाला जाता है पौलुस इसको थाती और धरोहर बोलते है और इसकी रखवाली करने के लिए बोलते हैं शरीर में हल्का पन , आनंद, शांति, और प्रेम बढ़ता जाए यानि आपको 24 घंटे हल्का पन महसूस होना है नही है तो आत्मिक जीवन में गड़बड़ हो गई आपके अंदर आनंद और शांति में कमी आ गई तो समझो आत्मिक जीवन में गड़बड़ी हो गई है और परमेश्वर के प्रति प्रेम यानि आपका मन वचन पढ़ने में या प्रार्थना करने में नही लग रहा या कह रहा अरे थोड़ी देर बाद कर ले अरे शाम को कर लेना शाम हुई तो कल कर लेना यानि आत्मिक जीवन में भारी गड़बड़ी आप भारी विपत्ति में पड़ जाओगे।

आप को तुरंत समर्पण करो और वचन पढ़ना और प्रार्थना करने में झूझ जाओ मन फिरा कर पूरी तरह से प्रभु से लगा लो प्रभु से लिपट जाओ नही तो भारी मुसीबत में पड़ोगे देखिये यीशु क्या कहते हैं :-

“इसलिये सावधान रहो, ऐसा न हो कि तुम्हारे मन खुमार और मतवालेपन, और इस जीवन की चिन्ताओं से सुस्त हो जाएं, और वह दिन तुम पर फन्दे की नाई अचानक आ पड़े।” लूका 21:34

देखिये पौलुस क्या कहता है

“हे भाइयो, चौकस रहो, कि तुम में ऐसा बुरा और अविश्वासी न मन हो, जो जीवते परमेश्वर से दूर हट जाए।”

“बरन जिस दिन तक आज का दिन कहा जाता है, हर दिन एक दूसरे को समझाते रहो, ऐसा न हो, कि तुम में से कोई जन पाप के छल में आकर कठोर हो जाए।” इब्रानियों 3:12,13

उद्धार पाये हुए व्यक्ति को शैतान बड़ी चालाकी से परमेश्वर से दूर करने के लिए भरपूर कोशिश करता है

  1. अचानक आपके जीवन में आपके अजीजों यानि पास्टर ,प्रचारक, पापा, मम्मी, भाई बहन या विश्वासी के द्वारा ठोकर मारेगा ताकि आपके दिल को चोट लग जाए जैसे ही आपके दिल को ठेस लगेगी सबसे पहले आपका मन प्रार्थना और वचन से उचट जायेगा और आप कहोगे अरे छोड़ो हटाओ सब बेकार है और तभी शैतान आपके मन में भविष्य की चिंता नोकरी की व्यापार की चिंता डालेगा आप कहोगे यार कुछ करना चाहिए

आपको प्रभु से दूर कर देगा > तब शैतान आनंदित होगा और कहेगा देखा तीर निशाने पर बैठ गया <

उत्तर :- ऐसे में आपको क्या करना मत्ती 5:9,10,11 तब आनंदित और मगन होना क्योंकि स्वर्ग में तुम्हारे लिए बड़ा फल है। जोर जोर से हसने लगो शैतान पागल हो जाएगा अपने सर को पीटने लगेगा। वचन प्रार्थना भक्ति में लौलीन रहो ।

  1. शैतान आपको बहुत व्यस्त कर देगा आप काम में नोकरी या व्यापार में इतना विजी कर देगा की आप प्रभु को समय न दे पाओ और तब आप अपने आप आत्मिक जीवन में ठन्डे हो जाओगे और प्रभु की उपस्थिति से गिर जाओगे
  2. शादी की चिंता या लड़की या लड़के से प्रेम ये व्यभिचार के बराबर है कोई लड़की दिखी या लड़का दिखा उनको लगा ये शायद मेरे लिए ही बने है शैतान की चाल सफल हो गई। आत्मिक जीवन ख़त्म बाइबल में आदम ने परमेश्वर से अपने लिए स्त्री नही मांगी लेकिन लिखा है परमेश्वर ने कहा कि आदम का अकेले रहना अच्छा नही मैं इसके लिए सहायक बनाऊंगा जो इससे मेल खा सके और उसकी पसली निकाली और स्त्री बना दिया ध्यान रहे जब ब्लड ग्रुप मैच नही होता और यदि चढ़ा दिया जाये तो मौत निश्चित है उसी तरह पसली यदि मैच नही हुई तो मौत निश्चित है शैतान हमेशा गलत पसली जोड़ना चाहता है कितने रिश्ते टूट गए बिखर गए जीवन बर्बाद हो गए हैं।

आप यदि बचना चाहते है तो उत्पत्ति 24 पूरा और रोमियों 5 पूरा पढ़े और चिन्ह मांगे पवित्र आत्मा की आवाज़ सुने मैंने एक कहावत बनाई है जिसको भली पत्नी मिल गई उसको 5 करोड़ की लाटरी लग गयी। और जिसको गलत पत्नी मिल गयी उसने जिंदगी जुए में हार गया।।

इसलिए वचन प्रार्थना और भक्ति में लौलीन हो जाएँ > प्रेम > आनन्द > शान्ति > हल्कापन बढ़ता जाए

किसी भी काम में जल्दबाजी न करें धीरज से प्रभु की प्रतिज्ञाओं को अपने जीवन में पूरा होने दें

प्रभु यीशु मसीह में आपका सेवक

Apostle Rakesh Lal / 9981098303

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these