क्या पवित्र आत्मा गिराता है

:: आप कैसे जानेगे कि परमेश्वर उपस्थित हैं और पवित्र आत्मा की शक्ति को ::

1 – कांपना और थर्राना ——

( निर्ग.19:16 ; भजन 2:11,96:9,114:7, 119:120, ; इति. 16:30; एज्रा 9:4; यशायाह 66:5; यिर्मियाह 5:22;23:9; दानिएल 10:10,11; मत्ती 28:4; प्रेरित 7:32; इब्रा. 12:21 )

2 – गिर जाना —- “आरम्भ करना” करना या “आत्मा में वध होना”

( 1 राजा 8:11; यहेजकेल 1:28 – 3:23; दानियेल 8:17,18 – 10:9; मत्ती 28:4; लूका 9:32; युहन्ना 18:6; प्रेरित 9:4 – 26:14; 1कुरि.14:25; प्रकाशित 1:17)

3 – मस्तिष्क में नशे की स्थिति —-

(प्रेरित 2:4,13,15 — 5:18; 1 शमुएल 1:12..17; 1 शमुएल 19:23 )

4 – हँसना चिल्लाना या रोना —–

( उत्त्पत्ति 17:1,3,17; एज्रा 3:13; नहेम्याह 8:9 – 12:43; भजन 126:2; निति 14:13 )

5 – गर्मी, शक्ति को महसूस करना —

( मरकुस 5:30; कुलिस्सियों 1:29 / डयूनामिस )

6 — गहरी शान्ति —- (रोमियो 15:13 ; 1 कुरि. 14:33 आदि )

7 — चेहरे पर चमक ( प्रेरित 2:3 ; 6:15 और 7:55; 2 कुरि. 3:18; निर्गमन 34:29)

💥 बिना सामर्थ के आपकी सेवकाई व्यर्थ है💥

परमेश्वर का राज्य गाने में नही बल्कि गाने में परमेश्वर के सिंहासन को नीचे ले आने में है

“क्योंकि परमशॆवर का राज्य बातों में नहीं, परन्तु सामर्थ में है।”1 Corinthians 4:20

कोई कितना भी अच्छा गायक या आराधक हो बहुत मधुर और मीठी आवाज़ हो कितने भी अच्छे गाने लिखता और गाता हो लोगों को झुमाता – नचाता हो लेकिन इनको पहचानना जरूरी है क्योंकि समय निकट है आपकी आत्मा कीमती है कहीं नाश न हो जाये ?

“परन्तु वह समय आता है, बरन अब भी है जिस में सच्चे भक्त पिता का भजन आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही भजन करनेवालों को ढूंढ़ता है।”

“परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसके भजन करनेवाले आत्मा और सच्चाई से भजन करें।”John 4:23-24

💫 परमेश्वर की उपस्थिति की पहचान 💫-

जब परमेश्वर की उपस्थिति आती है तब वो जगह हिल जाती है लोग गिर जाते हैं दुष्टात्मा चीखती चिल्लाती हुई भाग जाती है बीमार अपने आप चँगे हो जाते हैं लोग छुटकारा पाते हैं अदभुद के काम होते हैं

सच्चे आराधक को पहचानोगे कैसे कि ये आत्मा और सच्चाई से कर रहा की नही

कोई कितना भी अच्छा गायक या आराधक हो बहुत मधुर और मीठी आवाज़ हो कितने भी अच्छे गाने लिखता और गाता हो लोगों को झुमाता – नचाता हो

यदि कोई आराधक जब आराधना करें गाना गाये तब यदि परमेश्वर की उपस्थिति न आये यानि (सामर्थ का प्रगटीकरण न हो ) जैसी पहचान ऊपर बताई है वैसा न हो तो समझ जाएं की ये शारीरिक आराधक है , आत्मिक नही है

शारीरिक लोग नाचने लगते या नचाने लगते हैं तो समझ जाएं ये शरीर में हैं आत्मा में नही हैं

🔴🔴 सच्चे आराधक 🔴🔴
पौलुस और सिलास आधी रात को आराधना कर रहे तो क्या हुआ ?

आधी रात के लगभग पौलुस और सीलास प्रार्थना करते हुए परमेश्‍वर के भजन गा रहे थे, और कैदी उनकी सुन रहे थे।

कि इतने में अचानक एक बड़ा भूकम्प हुआ, यहाँ तक कि बन्दीगृह की नींव हिल गईं, और तुरन्त सब द्वार खुल गए; और सब के बन्धन खुल गए। Acts 16:25-26

🔥💥 सच्चे सेवको की पहचान🔥💥

उसी तरह से बहुत सी सेवकाई हैं प्रेरित, प्रचारक, भविष्यद्वक्ता, चिन्ह और चमत्कार करने वाले, चंगा करने वाले, पास्टर, शिक्षक, लेकिन इनको पहचानोगे कैसे ?

क्योंकि सभी सेवकाई का उद्देश्य है आपकी आत्मा को बचाना और इस बुरे युग में प्रभु के आगमन तक आपकी आत्मा को प्रज्वलित किये हुए सुरक्षित रखना

प्रभु यीशु मसीह में आपका सेवक

Apostle Rakesh Lal / 9981098303

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these