★ भाइयो और बहनों ध्यान से पढ़ें और सबको पढ़ायें ★
_ यीशु ने कहा पेड़ को उसके फालो से पहचान लोगे _
प्रेरित , भविष्यद्वक्ता , प्रचारक , पास्टर , शिक्षक इनको क्या आपने पहचानने की कोशिश की है ?
क्या आपने बाइबल के प्रेरितों सेवको आदि का आज के प्रेरितों और सेवको का मिलान ( Compair ) या तुलना किया है?
एक सच्चा प्रेरित , भविष्यद्वक्ता , प्रचारक , पास्टर , शिक्षक की सबसे तीव्र इच्छा होगी कि वो हर व्यक्ति को परमेश्वर से जोड़े इसके लिए वो सब से पहले आपको
(1) मन फिराव की शिक्षा और चारों सुसमाचार की शिक्षा देगा।
(2) आपको पवित्र आत्मा का बपतिस्मा दिलाने के लिए तैयार करेगा और ताकि आप आत्मा से भर जाओ और अन्य अन्य भाषा बोलने लगो।
(3) वचन पढ़ने के समय आप पवित्र आत्मा गुरु जी को आमन्त्रित करें और उनसे सीखें और वचन को कैसे मनन करते रहें सिखाएगा।
(4) अब आपको मन फिराया हुआ जीवन जीना और अन्य अन्य भाषा में बोलने के लिए उत्साहित करेगा और आपको शांत रहना यानि ध्यान लगाने के लिए सिखाएगा ताकि आपके अंदर परमेश्वर की उपस्थिति आये और आपमें आत्मा के फल लगें आपका स्वाभाव मसीह के स्वभाव में बदलता जाये और सिद्ध होते जाएँ और आपका अभिषेक हो आपकी आत्मिक इंद्रिया (Spritual sense) खुल जाएँ । जिससे आपकी आत्मिक आँखे खुल जाएँ और आप स्वर्ग को, परमेश्वर को, स्वर्गदूतों को देखने लगो, आपके आत्मिक कान खुल जाएँ और आप यीशु की आवाज़ सुनने लग जाओ।
(5) आपको पवित्र आत्मा से बातचीत करना और उनसे कैसे रिलेशन बनायें जैसा आप अपने घर आये मेहमान की मेहमान नवाजी करते हैं। सब बातें सिखाएगा
(6) जब आप इस स्तर पर पहुँच जाओगे तब आपको परमेश्वर खुद बताएँगे क्या करना है
👆यदि ऐसा नही है तो आपकी जिंदगी खतरे में है 👆
★★★ आप छले जा रहे हो ★★★
**_ ये गुण जो नीचे बताये जा रहे है :-
एक सच्चे मसीही प्रेरित , भविष्यद्वक्ता , प्रचारक , पास्टर , शिक्षक के ये गुण है
आप जिनको अपना अगुवा या पास्टर मानते हो
या
जो अपने को प्रेरित , भविष्यद्वक्ता , प्रचारक , पास्टर , शिक्षक कहते है इन्होने
क्या आपके लिए ऐसा किया है जैसा पोलुस, पतरस प्रेरित करते थे ?
क्या ये आपकी आत्मा की चिंता करते है जैसे पतरस, पोलुस किया करते थे ?
“हे भाइयो, मेरे मन की अभिलाषा और उन के लिये परमेश्वर से मेरी प्रार्थना है, कि वे उद्धार पाएं।” रोमियों 10:1
प्रेरितों के काम 19:1….6 — पौलुस ने यहुन्ना का बपतिस्मा लिए हुए 12 लोगों से क्या पूछा ?
” क्या तुमने विश्वास करते समय पवित्र आत्मा का दान पाया।?
👆👆 क्या आपके पास्टर ने पौलुस जैसे आपसे पूछा ?
👉👉 यदि नही पूछा तो क्यों नही पूछा ? 👈👈
“पौलुस ने उन 12 लोगों पर हाथ रखे और वे पवित्र आत्मा से भर गए और वे अन्य अन्य भाषा बोलने और भविष्यद्वाणी करने लग गए।”
👆👆 क्या पौलुस जैसे आपके ऊपर आपके पास्टर ने हाथ रखा ?
और क्या आप भी अन्य अन्य भाषा बोलने और भविष्यद्वाणी करने लगे ?
👉 यदि नही तो आप के पास्टर ने क्यों नही किया ? 👈
आप प्रेरित से पास्टर से पूछो कि आपने हमारे साथ ऐसा क्यों नही किया जैसा पतरस और पौलुस ने किया
👉 यीशु मसीह कहते है👇 हर व्यक्ति मुझ से बड़े बड़े काम करे 👇
“मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि जो मुझ पर विश्वास रखता है, ये काम जो मैं करता हूं वही भी करेगा, बरन इन से भी बड़े काम करेगा, क्योंकि मैं पिता के पास जाता हूं।” यहुन्ना 14:12
यदि आपका पास्टर नही चाहता कि आप यीशु के कहे गए कथन के अनुसार करे तो आप समझ जाओ आपको अपाहिज बना कर व्हील चेयर में दूध की बोतल पकड़ा कर बैठा दिया है
कोई भी प्रेरित, पास्टर नही चाहता आप मुझ से बड़े काम करो
आप हमेशा बैसाखी के सहारे चलो कुछ हो तो चर्च आओ मुझे से प्रार्थना कराओ
👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆👆
पौलुस प्रेरित कहता है :-
“क्योंकि मै। तुम से मिलने की लालसा करता हूं, कि मैं तुम्हें कोई आत्मिक बरदान दूं जिस से तुम स्थिर हो जाओ।” Romans 1:11
👇 आप असली और नकली को पहचानें 👇
जिनके अन्दर ये गुण नहीं है आपकी आत्मा के उद्धार और आपको स्थिरता प्रदान करने के लिए कोई बरदान देने की लालसा नहीं करते है उनके विषय में पोलुस प्रेरित कहते है —–
“क्योंकि ऐसे लोग झूठे प्रेरित, और छल से काम करनेवाले, और मसीह के प्रेरितों का रूप धरनेवाले हैं।”
“और यह कुछ अचम्भे की बात नहीं क्योंकि शैतान आप भी ज्योतिमर्य स्वर्गदूत का रूप धारण करता है।”
“सो यदि उसके सेवक भी धर्म के सेवकों का सा रूप धरें, तो कुछ बड़ी बात नहीं परन्तु उन का अन्त उन के कामों के अनुसार होगा।” 2 Corinthians 11:13..15
क्योकि ऐसे लोग मसीह को स्थापित नही करना चाहते है और न ही मसीह को प्रचार करते है
लेकिन मसीह की आड़ में ये अपने को और अपने राज्य को स्थापित करने में लगे है
“क्योंकि मैं उन की गवाही देता हूं, कि उन को परमेश्वर के लिये धुन रहती है, परन्तु बुद्धिमानी के साथ नहीं।”
“क्योंकि वे परमेश्वर की धार्मिकता से अनजान होकर, और अपनी धार्मिकता स्थापन करने का यत्न करके, परमेश्वर की धार्मिकता के आधीन न हुए।” Romans 10:2,3
भाइयो और बहनों आप को प्रभु ने बुद्धि और ज्ञान और समझ दिया है वचन आपके सामने है
पढ़ो और मठाधीशों को पहचानों ये आपको आगे बढ़ने नही देंगे आपको स्वर्ग जाने नहीं देंगे
किसी के पास 100 लोग हैं किसी के पास 500 लोग है किसी के पास 15000 लोग हैं। किसी के पास 25000 लोग हैं
ये लोग अपने अपने मठ के स्वामी बन गए हैं यानि मठाधीश
आप इन से मिल नही सकते बहुत ज्यादा vip पर्सन बन गए हैं
ये प्रेरित और पास्टर आपको यीशु की भेड़ बनने नही देते ताकि आप यीशु को न देख सको न सुन सको 👉 तो आप जाओगे कहाँ ? 👈 आपको यीशु से नही मिलाना चाहते हैं ?
देखिये यीशु ने इन व्यस्थापकों ( मठाधीशों) को प्रेरित, पास्टरों को क्या कहा 👇
“हाय तुम व्यवस्थापकों पर ! कि तुम ने ज्ञान की कुंजी ले तो ली, परन्तु तुम ने आप ही प्रवेश नहीं किया, और प्रवेश करनेवालों को भी रोक दिया।” लूका 11:52
व्यवस्थापक यानी प्रेरित और पास्टर जो अपनी अपनी कलीसिया के मठाधीश बन का चला रहे हैं । इनके पास ज्ञान की कुंजी तो है यानी वरदान प्राप्त कर लिया है उससे भीड़ इकट्ठी कर लिए लेकिन आपको ज्ञान देना नहीं चाहते वे नही बताना चाहते कि आप वरदान कैसे प्राप्त करें वे नही चाहते कि आप सीधे यीशु से कैसे जुड़ें न ही वे आपको यीशु से जोड़ना चाहते है। आपको यीशु की भेड़ बनने नहीं देना चाहते ऐसे व्यवस्थापकों पर हाय आपको अपनी भेंड़ बना लिया है ताकि आपका ऊन क़तरते रहें और दूध दुहते रहें आपकी अगुवाई नहीं करते बल्कि आप पर हुकूमत करते ताकि आप उनके पीछे पीछे भागते रहें
सबसे बड़ा कारण है आपका अतीत जिसमे आप मनुष्यों को गुरु समझ कर पूजते थे और पैर धो कर पीते थे गुरु भक्ति अब यहाँ आ कर भी जारी है प्रेरित, पास्टर, प्रचारकों की
जबकि दुनिया मे एक ही महान गुरु जी हैं वो हैं पवित्र आत्मा गुरु जी, शिक्षक, सहायक, अगुवा जिन्होंने यीशु की अगुवाई की आपकी भी करेंगे
अभी भी मौका है परमेश्वर से जुड़ जाओ भाइयो बहनों ताकि आप चूक न जाओ
By… 👉🔥 Apostle Rakesh Lal Mob no. – 9981098303
ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सब की आँखे खुल जाएँ
व्यवस्थापकों और मठाधीशों के भरम जाल से छुटने पाएं

Jai masih ki Apostle ji ✝️
Bahut bahut Dhanyawad
Is ghari jankari ke liye
God bless you ✝️