1अप्रेल = मुर्ख दिवस + झूठ दिवस (Fools Day + LIE DAY)
इस दिन लोग झूठ बोलकर मुर्ख बनाते है बाइबल के अनुसार झूठ बोलना और मुर्ख बनाना दोनों पाप है और यह काम शैतान लोगों से मजाक में करवा कर पाप में गिराता है लोग उसकी चाल को समझ नही पाते और वह उनका पिता बन जाता है देखिये कैसे
💀👹 झूठों का पिता शैतान 👹💀
जो झूठ बोलता वो अपने पिता शैतान से है
“तुम अपने पिता शैतान से हो, और अपने पिता की लालसाओं को पूरा करना चाहते हो। वह तो आरम्भ से हत्यारा है, और सत्य पर स्थिर न रहा, क्योंकि सत्य उस में है ही नहीं: जब वह झूठ बोलता, तो अपने स्वभाव ही से बोलता है; क्योंकि वह झूठा है, बरन झूठ का पिता है।”John 8:44
😠 आज के दिन यदि सच भी बोलो तो लोग झूठ समझेंगे 😎
“झूठों से यहोवा को घृणा आती है……।” नीतिवचन 12:22
इसलिए सत्य जो आत्मा का हथियार है धारण करो
“सो सत्य से अपनी कमर कसकर,……….।”Ephesians 6:14
🐲🔥🔥 क्योंकि झूठों का अंत बहुत खतरनाक है 🔥🔥🐲
“…………..और सब झूठों का भाग उस झील में मिलेगा, जो आग और गन्धक से जलती रहती है: यह दूसरी मृत्यु है।।”Revelation 21:8
Apostle Rakesh Lal / 9981098303
