स्मिथ विगल्सवर्थ की सोच गलत थी

:: परमेश्वर के सेना प्रमुखों में से एक सेना प्रमुख स्मिथ विगल्सवर्थ ::

पवित्र आत्मा से भरे जाने के विषय में स्मिथ विगल्सवर्थ की गवाही –

इससे पहले कि, विगल्सवर्थ ने पवित्र आत्मा का बपतिस्मा पाया, वह हर उस व्यक्ति से बहस कर लेते थे जो भी उन्हें कहता था कि उन्हें पवित्र आत्मा के बपतिस्मे की आवश्यकता है, वे कहते थे कि मैंने पवित्र आत्मा पा लिया मुझे इस अन्य भाषा की आवश्यकता है।

लोग उन्हें समझाते नहीं भाई, इतना बस नहीं है आपको पवित्र आत्मा के बपतिस्मे की या पवित्र आत्मा से भरे जाने की आवश्यकता है, परन्तु विगल्सवर्थ इस बात को मानने को ही तैयार नहीं थे कि नए जन्म के समय जो और जितना पवित्र आत्मा उन्हें प्राप्त हुआ उससे अधिक कुछ है।

परन्तु फिर भी विगल्सवर्थ अन्य अन्य भाषा को पाने के लिए दृढ निश्चयी थे। एक समय वह किसी मीटिंग की समाप्ति पर अपने घर जाने की तैयारी में थे, जाने के पहले वे एक पवित्र आत्मा से भरे हुए एक पासबान को मिल कर जाना थे।

जब विगल्सवर्थ वहाँ पहुंचे, वह पासबान पासबानी के किसी काम से बाहर गए हुए थे। परन्तु पासबान की पत्नी ने उनका स्वागत करते हुए कहा आप अन्दर आईये, मैं, आपके लिए प्रार्थना करुँगी, विगल्सवर्थ ने उत्तर दिया मैं चाहता हूँ कि आप मेरे लिए अन्य अन्य भाषा पाने के लिए प्रार्थना कीजिये।

पासबान की पत्नी ने कहा आपको अन्य अन्य भाषा की नहीं परन्तु पवित्र आत्मा से बहरे जाने की आवश्यकता है। आप पवित्र आत्मा के बपतिस्मे को प्राप्त कीजिये और अन्य अन्य भाषा तो उस अनुभव का एक हिस्सा होगी सिर्फ अन्य अन्य भाषा की कामना न कीजिये। पवित्र आत्मा की कामना न कीजिये, प्रभु यीशु की कामना कीजिये, जो कि पवित्र आत्मा देनेहारा है ।

परन्तु विगल्सवर्थ ने बहस करते हुए कहा, पवित्र आत्मा तो मैं पाया हुआ हूँ, मैं जानता हूँ मुझे किस बात की आवश्यकता है। आन की पत्नी ने कहा चुप हो जाएये, अपनी आँखों को बंद कीजिये और मैं आपके लिए प्रार्थना करुँगी। विगल्सवर्थ घुटनों पर प्रार्थना के लिए झुके हुए थे उसने उन पर हाथ रखे और प्रार्थना की, हे प्रभु, इस बेचारे व्यक्ति की मदद कीजिये और उसे पवित्र आत्मा के बपतिस्मे से भर दीजिये।

परन्तु उसी समय किसी ने दरवाजा खटखटाया इसलिए पासबान की पत्नी दरवाजा खोलने चली गई जब पासबान की पत्नी गई हुई थी। विगल्सवर्थ अकेले घुटनों पर बैठे हुए प्रार्थना कर रहे थे और अचानक उनकी बंद आँखों ने दर्शन देखा। दर्शन में उन्होंने देखा कि क्रूस खाली था और महिमावन्त प्रभु को देखा और वो चिल्लाने लगे शुद्ध शुद्ध मैं यीशु के लहू के द्वारा शुद्ध हुआ। वे किसी अनजानी भाषा में बोल रहे थे और वे अपने घर की वापसी यात्रा अन्य अन्य भाषा में बोलते हुए कर रहे थे।

जब स्मिथ विगल्सवर्थ का पवित्र आत्मा में बपतिस्मा हुआ वे लोगों से कहते थे, मैं बहस किया करता था परन्तु अब बाइबल के अन्दर और बहस की सीमाओं से बाहर मैं ने पवित्र आत्मा का अनुभव पा लिया है

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these