क्या आपका उद्धार हो चुका ? आप अनन्त जीवन कहाँ गुजारोगे ?

**यदि आप बाइबल के सभी वचनों को नही मानते तो धन्य नही हो **

“धन्य है वह जो इस भविष्यद्वाणी के वचन को पढ़ता है, और वे जो सुनते हैं और इस में लिखी हुई बातों को मानते हैं, क्योंकि समय निकट आया है।।”प्रकाशितवाक्य 1:3

यीशु का आगमन निकट है और अपनी देह को यानि कलीसिया यानि आपको और हमको तैयार रहने और कमियो को दूर करने के लिए समझाइश दे रहे है

यदि हम तैयार न रहे तो विश्राम में प्रवेश करने नही पाएंगे

“कि जो कुछ तू देखता है, उसे पुस्तक में लिखकर सातों कलीसियाओं के पास भेज दे, अर्थात् इफिसुस और स्मुरना, और पिरगमुन, और थूआतीरा, और सरदीस, और फिलेदिलफिया, और लौदीकिया में।” प्रकाशितवाक्य 1:11

जो लोग उद्धार यानि पवित्र आत्मा से भर चुके हैं और ठन्डे है

“कि मैं तेरे कामों को जानता हूं कि तू न तो ठंडा है और न गर्म: भला होता कि तू ठंडा या गर्म होता।”

“सो इसलिये कि तू गुनगुना है, और न ठंडा है और न गर्म, मैं तुझे अपने मुंह से उगलने पर हूं।”

======= IMP ==========
ये सन्देश जिन्होंने पवित्र आत्मा नही पाया अन्य भाषा नही बोलते उनके लिए

========

👇

======

“तू जो कहता है, कि मैं धनी हूं, और धनवान हो गया हूं, और मुझे किसी वस्तु की घटी नहीं, और यह नहीं जानता, कि तू अभागा और तुच्छ और कंगाल और अन्धा, और नंगा है।”

“इसी लिये मैं तुझे सम्मति देता हूं, कि आग में ताया हुआ सोना मुझ से मोल ले, कि धनी हो जाए; और श्वेत वस्त्रा ले ले कि पहिनकर तुझे अपने नंगेपन की लज्जा न हो; और अपनी आंखों में लगाने के लिये सुर्मा ले, कि तू देखने लगे।”

“मैं जिन जिन से प्रीति रखता हूं, उन सब को उलाहना और ताड़ना देता हूं, इसलिये सरगर्म हो, और मन फिरा”

“देख, मैं द्वार पर खड़ा हुआ खटखटाता हूं; यदि कोई मेरा शब्द सुनकर द्वार खोलेगा, तो मैं उसके पास भीतर आकर उसके साथ भोजन करूंगा, और वह मेरे साथ।”

“जो जय पाए, मैं उसे अपने साथ अपने सिंहासन पर बैठाऊंगा, जैसा मैं भी जय पाकर अपने पिता के साथ उसके सिंहासन पर बैठ गया।”

“जिस के कान हों वह सुन ले कि आत्मा कलीसियाओं से क्या कहता है।।”

यदि आप पवित्र आत्मा की आवाज़ नही सुनते तो देखिये वचन क्या कहता है

आप विश्राम में यानि स्वर्ग में प्रवेश नही कर सकते हो

“सो जैसा पवित्रा आत्मा कहता है, कि यदि आज तुम उसका शब्द सुनो।”

“तो अपने मन को कठोर न करो, जैसा कि क्रोध दिलाने के समय और परीक्षा के दिन जंगल में किया था।”

“जहां तुम्हारे बापदादों ने मुझे जांचकर परखा और चालीस वर्ष तक मेरे काम देखे।”

“इस कारण मैं उस समय के लोगों से रूठा रहा, और कहा, कि इन के मन सदा भटकते रहते हैं, और इन्हों ने मेरे मार्गों को नहीं पहिचाना।”

“तब मैं ने क्रोध में आकर शपथ खाई, कि वे मेरे विश्राम में प्रवेश करने न पाएंगे।” इब्रानियों 3:7…11

पवित्र आत्मा की छाप जो छुटकारे के दिन के लिए है यदि आप पर नही लगी तो क्या होगा

“और उन से कहा गया, कि न पृथ्वी की घास को, न किसी हरियाली को, न किसी पेड़ को हानि पहुंचाओ, केवल उन मनुष्यों को जिन के माथे पर परमेश्वर की मुहर नहीं है।” प्रकाशितवाक्य 9:4

“और यहोवा ने उस से कहा, इस यरूशलेम नगर के भीतर इधर उधर जाकर जितने मनुष्य उन सब घृणित कामों के कारण जो उस में किए जाते हैं, सांसें भरते और दु:ख के मारे चिल्लाते हैं, उनके माथों पर चिन्ह कर दे।”

“तब उस ने मेरे सुनते हुए दूसरों से कहा, नगर में उनके पीछे पीछे चलकर मारते जाओ; किसी पर दया न करना और न कोमलता से काम करना।”

“बूढ़े, युवा, कुंवारी, बालबच्चे, स्त्रियां, सब को मारकर नाश करो, परन्तु जिस किसी मनुष्य के माथे पर वह चिन्ह हो, उसके निकट न जाना। और मेरे पवित्रास्थान ही से आरम्भ करो। और उन्हों ने उन पुरनियों से आरम्भ किया जो भवन के साम्हने थे।” यिर्मियाह 9:4…6

यदि आपने पवित्र आत्मा नही पाया और अन्य भाषा जो की पवित्र आत्मा पाये हुए विश्वासियों का चिन्ह है नही बोलते तो आपकी आत्मा नाश हो जायेगी। आपका विनाश हो जायेगा

“तेरे विनाश का कारण यह है, कि तू मेरा अर्थात् अपने सहायक (पवित्र आत्मा) का विरोधी है।” होशे 13:9

इसलिए परमेश्वर प्रभु यीशु के आत्मा यानि पवित्र आत्मा जो हमारे सहायक हैं , शिक्षक हैं, अनंत जीवन के मार्गों में यीशु के पद चिन्हों में हमे चलाने वाले और अनंत जीवन में प्रवेश कराने वाले और जब हम मर जायेंगे तो हमारी नश्वर देहों को जिलायेंगे और यदि हम जीवित हैं तो हमारी देहों को रूपांतरित कर के बादलों में यीशु से मिलाएंगे उनको ग्रहण करें अपने ह्रदय में उनको बसा लें

जिससे कहीं हम छूट न जाएँ

“उन बातों के बाद मैं सब प्राणियों पर अपना आत्मा उण्डेलूंगा; तुम्हारे बेटे- बेटियां भविष्यद्वाणी करेंगी, और तुम्हारे पुरनिये स्वप्न देखेंगे, और तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे।”

“तुम्हारे दास और दासियों पर भी मैं उन दिनों में अपना आत्मा उण्डेलूंगा।।” योएल 2:28,29

पिता के ये प्रतिज्ञा प्रेरितों के काम दो अध्याय में पूरी हुई और अब तक जारी है

क्योंकि यीशु का आगमन निकट है

जब तक यीशु नही आया तब तक अनुग्रह का आत्मा आपके साथ आपके बीच में है

ग्रहण कर लें

क्योंकि यीशु के आगमन के पहले हमारे बीच से अनुग्रह उठा लिया जाएगा यानि अनुग्रह का आत्मा पवित्र आत्मा

10 कुंवारियों का द्रष्टान्त उनमे जो पाँच मुर्ख थीं जब दूल्हा आया आधी रात को तब वो तेल लेने बाजार गईं और दुकान बंद हो गई थी

तेल पवित्र आत्मा को दर्शाता है दुकान बंद होने का मतलब पवित्र आत्मा का लोगों के बीच से उठा लिया जाना

जिन्होंने पवित्र आत्मा पा लिया उनके छाप लग गई उनके ही अंदर रहेंगे और जिन्होंने नही पाया उनके लिए अवसर ख़त्म

बहुत लोग अनुग्रह के सहारे जी रहे हैं कि हम यीशु के साथ उठा लिए जाएंगे

ऐसा नही होगा उस समय कोई ग्रेस या दया नही की जायेगी

5 बुद्धिमान थी जिनकी कुप्पी में तेल भरा था मशालें जल रहीं थी वो ही अंदर प्रवेश कर पायीं

और दरवाजे बंद कर दिए गए

5 मुर्ख चिल्लाती रह गईं दरवाजा पीटती रह गईं लेकिन उनको प्रवेश नही मिला तब कोई ग्रेस ( अनुग्रह ) दया नही की जायेगी

क्योंकि आपके पास समय था तब आप अपने हठीले मन के अनुसार चले ।

परमेश्वर का अनुग्रह जो आप पर हुआ था कि आप उद्धार पाते

नही प्राप्त किया

परमेश्वर का अनुग्रह व्यर्थ चला गया 2 कुरिन्थियों 6:1,2

परमेश्वर का अनुग्रह आपको उद्धार प्राप्त करने और वचन में दृढ रहने को सिखाता है जिससे आप मसीह के दिन तक सच्चे बने रहो

जो वचन का आज्ञा पालन नही करता चाहे वो अपने को कुछ भी समझे बिशप हो या रेव्ह. हो या पास्टर हो या वरदानों से भरा हुआ हो या विश्वासी हो

यीशु के आगमन पर उसे अनुग्रह (ग्रेस ) या दया नही मिलेगी

गलतफहमी को दूर करें

आनाज्ञाकारी लोग स्वर्ग की बादशाहत (राज्य) में प्रवेश नही करेंगें

*****____ महत्वपूर्ण बात ____******

आप वचन को जैसा मानते हो तो क्या वचन वैसा ही हो जाएगा ? नही

वचन जैसा कहता है आपको वैसा ही मानना पड़ेगा नही तो नाश निश्चित है

उदाहरण

बिजली का स्वाभाव है करेंट मारना उसकी नंगी तार को पकड़ोगे तो करेंट लगेगा

अब आप कहो कि मैं तार पकडूं और करेंट न लगे तो बिजली का बनाने अविष्कार करने वाला भी मर चूका है

उसी तरह बाइबल सिद्धांतो को मानने वाला ही बचेगा

गुरुत्वाकर्षण का सिद्धांत है

यदि कोई चीज ऊपर की ओर फेंको तो उसको पृथ्वी नीचे की ओर खींच लेगी

आप 5वीं मंजिल छत से पैर बाहर निकलो और कहो पृथ्वी मुझे नही खींचेगी मैं हवा में चल सकता हूँ तो क्या ऐसा हो जाएगा ? नही असंभव

आप गिरोगे और मर जाओगे या छतिग्रस्त हो जाओगे चकनाचूर

क्यों क्योंकि आपने गुरुत्वाकर्षण के सिद्धांत को तोड़ने की कोशिश की

उसी तरह आप यदि बाइबल के सिद्धांत को तोड़ोगे तो मर जाओगे

दूसरी मृत्यु निश्चित है यानि आग और गंधक की झील में जाओगे

जीविता कुत्ता मरे हुए सिंह से उत्तम है

अभी भी मौका है उद्धार पा जाईये

मनुष्यों के द्वारा दी जा रही गलत शिक्षाओं को न सुने उन्हें न माने बाइबल कि बातों को पढ़ें और उसी के अनुसार चलें

By. Apostle Rakesh Lal / 9981098303

About the Author

One thought on “क्या आपका उद्धार हो चुका ? आप अनन्त जीवन कहाँ गुजारोगे ?

  1. जय मसीह की अपोस्टल साहब बहुत सुंदर संदेश और हृदय को भेदने वाला संदेश है समझने वाले के लिए बहुत ही सरल भाषा में आपने समझाया है और मैं आपका संदेश पढ़कर के यह कहना चाहता हूं की सभी अगुवे और पासवान अगर आपके जैसा मन फिराव के बारे में वचन देने लग जाए तो अधिक से अधिक लोग स्वर्ग राज्य में प्रवेश कर सकेंगे धन्यवाद।
    आप अपनी दुआओं में मुझे याद रखना ताकि मैं और मेरा घराना भी मन फिराव के भेद को अपने जीवन में जी सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these