“It all started with Pentecost. The Holy Spirit descended from heaven to reveal the Word of God. However, where is the Holy Spirit today? Contrary to popular belief, they do not stand beside Jesus. Furthermore, they do not stand beside the Father. Instead, they were sent as your and my comforter or companion.
The Holy Spirit is your helper. Yes, they help you get the life, healing, or deliverance you desperately need.
Often someone asks, Benny, who should I pray to?
My answer is, please don’t complicate this issue. You pray to the Father.
Okay, so the questioner then asks, you said we have to talk to the Spirit.
I have to tell him, there’s a big difference between praying and talking. I’ve never prayed to the Holy Spirit.
Do you know what the word prayer means?
Prayer means to ask. In other words, you come with your need and ask for an answer. You come hoping to get something from the Father. You never look towards the Spirit – they are there to help you face the Father.
Until this moment, I have never said, Holy Spirit, give me. But there have been countless occasions when I have said, Dear Holy Spirit, help me ask.
Are you beginning to understand that your answer is right under your nose? You just have to utter one word from your heart. It could be some mess you’ve been dealing with for years. Or it could be a bad habit you can’t seem to get rid of. The necessary answer is right in front of you.
Isn’t it time to turn to God’s Spirit and say, Holy Spirit, you are my helper. I need you. Will you help me now? The moment you say these words from the depths of your heart, the Holy Spirit will lay their hand on you and something supernatural will happen. Instantly, you will truly find yourself in the Holy Spirit – fully immersed in their presence and personality.”
यह पेन्तिकुस्त से शुरु हुआ। पवित्र आत्मा ईश्वरत्व के वचन को प्रगट करने के लिये स्वर्ग से उतर आये। और आज पवित्र आत्मा ठीक कहाँ हैं ? वे अपना आवास कहाँ बनाते हैं ? पवित्र आत्मा यीशु के बगल में खड़े नहीं रहते हैं जैसा कि बहुत नेकी करने वाले सोचते हैं। और वे पिता के बगल में भी खड़े नहीं रहते वे आपके और मेरे सान्त्वनादाता अथवा हमारी बगल में रहने वाले के रुप में भेजे गये थे।
पवित्र आत्मा आपके सहायक हैं। जी, हाँ, वे आपको जीवन, चंगाई, या मुक्ति जिसकी आपको बुरी तरह जरुरत है, प्राप्त करने में आपके मददगार हैं।
प्रायः कोई पूछा करता है, बेन्नी, मैं किनके पास प्रार्थना करुँ ?
मेरा जवाब है, मेहरबानी करके आप इस मुद्दे को गड़बड़ मत कीजिये। आप पिता से प्रार्थना कीजिये।
ठीक है, तो प्रश्नकर्ता फिर पूछता है, आपने कहा कि हमें आत्मा से बात करनी है।
मुझको उससे यह कहना पड़ता है, प्रार्थना करने और बात करने में बहुत बड़ा फर्क है। मैनें आज तक पवित्र आत्मा से प्रार्थना कभी नहीं की है।
क्या आप जानते हैं कि प्रार्थना शब्द का क्या मतलब होता है ?
प्रार्थना का मतलब है मांगना। दूसरे शब्दों में, आप अपनी जरुरत को ले कर आते हैं और उसका जवाब मांगते हैं। आप पिता की ओर से कुछ पाने की आशा लेकर आते हैं। आप आत्मा की ओर कभी नहीं देखते हैं – वे तो आपको पिता के अभिमुख होने में सहायता करने वाले हैं।
आज की इस घड़ी तक मैनें कभी नहीं कहा है, हे पवित्र आत्मा मुझे दीजिये। लेकिन ऐसे अवसर असंख्य आये हैं, जब मैनें कहा है, हे परम प्रिय पवित्र आत्मा, मुझे मांगने में मदद कीजिये।
क्या आप यह समझने लगे हैं कि आपका जवाब ठीक आपकी नाक के नीचे ही है ? बस, आपको अपने दिल से केवल एक शब्द निकालने की देर है। यह आपकी कोई गड़बड़ी हो सकती है, जो सालों से आपको परेशान करती आ रही है। अथवा वह आपकी कोई बुरी आदत हो सकती है, जिससे छुटकारा पाने की आपको कोई गुंजाईश नहीं लगती है। इसके लिये जरुरी जवाब ठीक आपके सामने हैं।
क्या ईश्वर के आत्मा की और फिरने और – उनसे यह कहने का वक्त नहीं हुआ है, हे पवित्र आत्मा, आप ही मेरे सहायह हैं। मुझे आपकी आवश्यकता है। अब आप मेरी सहायता कीजियेगा ? जिस क्षण आप अपने दिल की गहराई से ये शब्द कहेंगे, उसी क्षण पवित्र आत्मा अपना हाथ आप पर रखेंगे और कुछ कल्पनातीत अवश्य होगा। तुरन्त आप अपने को सचमुच में पवित्र आत्मा में पायेंगे – उनके उपस्थिति एवं व्यक्तित्व में पूर्ण रुपेण तन्मय पायेंगे।
By – Benny Hinn

Holy Spirit, prayer, God, Christianity, spirituality, faith, healing, deliverance, Pentecost, Bible, spiritual growth, Christian living, religious studies
role of holy spirit, how to pray to the holy spirit, difference between prayer and talking to the holy spirit, seeking guidance from the holy spirit, power of the holy spirit, spiritual transformation, Christian life, biblical teachings
#HolySpirit #prayer #Christianity #spirituality #faith #healing #deliverance #Pentecost #Bible #spiritualgrowth #Christianliving #religiousstudies
Amazing Post